Social Media: सर्वर में खराबी से कुछ देर ठप रहा WhatsApp, सोशल मीडिया पर मच गया हड़कंप

शुक्रवार रात को सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप करीब 45 मिनट तक ठप रहा। इससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स न तो संदेश भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। इसके अलावा इंस्ट्राग्राम, फेसबुक भी कुछ देर के लिए ठप रहा। इनके सर्वर में दिक्कत के कारण ये परेशानी आई। 45 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो गई।
व्हाट्सएप के डाउन होने की समस्या शुक्रवार रात करीब 11 बजे सामने आई। भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को ऐसी ही दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि फेसबुक कहीं चल रहा था तो कहीं-कहीं इसे लेकर यूजर्स को दिक्कतें आईं।
आधे घंटे के लिए व्हाट्सएप पूरी तरह से ठप रहा। व्हाट्सएप में दिक्कत आने के साथ ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग अपने-अपने अंदाज में इसे लेकर चुटकी लेने लगे। ट्विटर पर #WhatsAppDown और #serverdown भी ट्रेंड होने लगा था।
स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के मुताबिक उपयोगकर्ताओं ने दिक्कत होने की शिकायत की। हालांकि कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
व्हाट्सएप डाउन होने पर सोशल मीडिया कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया। कंपनी ने कहा लोगों को धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद कहा। व्हाट्सएप ने कहा कि 45 मिनट तक सेवा बाधित रही, लेकिन हम वापस आ गए हैं।
फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम के ठप पड़ने के बाद लोगों ने विभिन्न हैशटैग के जरिए अपनी परेशानी जाहिर की। #whatsappdown, #serverdown #instagramdown और #facebookdown हैशटैग के साथ कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट डाले। कई यूजर्स ने मीम साझा कर चुटकी ली।