कोरोना काल में इस शख्स के दिमाग में आया बिजनेस का दमदार आइडिया, बना रहा ऐसे मास्क कि जमकर हो रही बिक्री

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बना हुआ है. कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) या कोई सटीक दवा न बन पाने की वजह से एक्सपर्ट लोगों को सोशल सिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ घर से बाहर निकलने वक्त मास्क (Mask) का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना (Corona) की शुरुआत में कहा गया था कि कोरोना से लड़ने में सबसे ज्यादा एन-95 मास्क (N-95 Mask) सक्षम है. उसके बाद कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि N-95 मास्क के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसलिए ये मास्क स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है.
जैसे-जैसे वक्त बीता बाजार में तरह-तरह के मास्क आने लगे. जिनमें धातु के मास्क भी शामिल हैं. तुर्की के एक शख्स ने तो हद ही कर दी. उसने तो सोने और चांदी के मास्क बनाना ही शुरु कर दिया. यही नहीं इन मास्क की बिक्री भी भड़ाधड़ हो रही है. दरअसल, तुर्की की राजधानी इस्तानबुल के रहने वाले साबरी देमीर्चि सोने-चांदी के मास्क बना रहे हैं. पेशे से शिल्पकार देमीर्चि अभी 43 साल के हैं. उनका मुख्य पेशा शिल्पकारी है. जब कोरोना आया तो उनके दिमाग में ख्याल आया कि क्यों ना लोगों को सोने और चांदी के मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए.