अजब-गज़ब : यह व्यक्ति गाड़ी में ही भूल गया अपनी खूबसूरत बीवी, कार के साथ-साथ बीबी को भी चुरा ले गए चोर...

Ajab Gajab News: क्या आपने ऐसा कभी सुना है? क्या कोई व्यक्ति अपनी कार के साथ-साथ अपनी पत्नी को भी भूल सकता है? इससे भी आश्चर्य की बात तब हुई जब उसकी कार और बीबी दोनों को ही चोर उठा ले गए. सोशल मीडिया पर इस चोरी की वारदात काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह दिलचस्प घटना पंजाब प्रांत से सामने आई है।
आपको बताते चलें की पंजाब के डेरा बस्सी में राजीव चंद अपनी पत्नी और बेटे के साथ सुखमनी स्कूल पहुंचा था। वहाँ वह अपने छोटे से बेटे की स्कूल का फीस जमा करने स्कूल गया था. उसके साथ कार में उसकी पत्नी भी थीं. स्कूल के बाहर वह गाड़ी से उतरने के बाद अपने बेटों को साथ में लेकर फीस भरने स्कूल के अंदर चला गया, हालांकि इस दौरान उसकी बीवी कार के अंदर ही बैठी रह गई और पति उसको कार में ही छोडकर ला गया. सूत्रों के मुताबिक वह अपने खूबसूरत बीबी को अपने बच्चे के स्कूल में ले जानें से थोड़ा हिचक रहा था।
पत्नी को कोई समस्या ना हो इसलिए राजीव चंद ने चाबी कार में ही छोड़ दी थी. इस दौरान कार में चाबी लगी देख दो लुटेरे कार की पास आते हैं और कार चुराकर भाग जाते हैं. कार चोरी के दौरान उनको पिछली सीट पर बैठी राजीव की बीवी दिखती है, उसका मुंह वह अपने हाथों से दबाकर उसे भी चुरा ले जाते हैं.
हालांकि कुछ दूर जाने के बाद लुटेरे गाड़ी को घुमाकर यूटर्न लेते हैं और महिला को अंबाला टोल प्लाजा के पास फेंककर भाग जाते हैं. वो डेरा बस्सी की ओर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं. इस कार चोरी की वारदात के बारे में सुनकर इलाके में सनसनी फैल जाती है. खबर लिखने तक कार के बारे मेंं किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.