विमर्श की चौबीसवीं मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न, अंतर्राष्ट्रीय शायर शकील मोइन रहे मुख्य अतिथि

कुशीनगर: विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना कुशीनगर की 24वीं मासिक कवि गोष्ठी संपन्न हो गई पडरौना नगर के हनुमान इंटर कॉलेज में दिन में 1:00 बजे गोष्टी की शुरुआत हुई। बगहां बिहार से चलकर आए अंतर्राष्ट्रीय शायर शकील मोईन गोष्ठी के मुख्य अतिथि रहे। श्री मोइन के साथ वरिष्ठ कवि मधुसूदन पांडे, विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, उपस्थित विशिष्ट अतिथि ज्ञानवर्धक गोविंद राव, शिक्षा निदेशालय में वरिष्ठ अधिकारी इस्तेखार अहमद अंसारी, विमर्श साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष आर के भट्ट बावरा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित हुवा। सर्वप्रथम कवित्री रूबी गुप्ता के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात सुजीत पांडे, जावेद सरवर, अर्शी बस्तवी, रेणुका चौहान, डॉक्टर संजय मिश्रा, संतोष संगम आदि कवियों ने काव्य पाठ किया।
संजीदा कविताओं के सिलसिले के बाद पत्रकार और कवि अम्बुजेश शुक्ल ने अपनी हास्य व्यंग्य कविता के जरिये श्रोताओं को खूब गुदगुदाया श्री शुक्ल ने बिक जाई जब खेतानी तब मिली परधानी कविता के जरिये राजनीतिक व्यंग्य प्रस्तुत किया जिसे सुनकर वहाँ उपस्थित श्रोता लोटपोट हो गये।
इनके अलावा असलम निजामी, मुजीब सिद्दीकी मौज, बलराम राय के द्वारा शानदार और रचनाओं का पाठ किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शकील मोइन ने अपने शेर एवं गजल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि मधुसूदन पांडे ने चैता गीत सुनाया, जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा, आदित्य दीक्षित, मोहम्मद जहीरूद्दीन, रितेश पांडे, सागर पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल में सभी आगंतुक कवियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा हनुमान इंटर कॉलेज इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए सदैव तत्पर रहता है। आगामी मई माह में नारायणी के तट पर एक बड़ा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा| बताते चलें की इस काव्य गोष्ठी का संचालन आर के भट्ट बावरा ने किया।