नई दिल्ली: सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम
इंडिया ने
केवल गेंदबाजी और फील्डिंग में ही
बेकार प्रदर्शन नहीं किया था
। बल्कि इसके साथ-साथ भारतीय टीम को धीमे ओवर रेट के लिए भी आलोचना का शिकार होना पड़ा था
। टीम
इंडिया (Indian Cricket Team) ने सिडनी में 50 ओवर फेंकने के लिए 4 घंटे से भी
अधिक का
समय ले लिया था, जिसके बाद आईसीसी ने उसपर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी खिलाड़ियों की मैच फीस काट ली
। आईसीसी ने टीम
इंडिया के सभी खिलाड़ियों की 20
प्रतिशत मैच फीस काट ली
। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा दौर के सबसे अच्छे कोच में से एक टॉम मूडी स्लो ओवर रेट के लिए इससे भी
अधिक कड़ी सजा चाहते हैं
।
टॉम मूडी ने कहा- रनों का जुर्माना लगना चाहिएऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) ने
हिंदुस्तान का स्लो ओवर रेट देखने के बाद
बोला कि आईसीसी को इसपर कड़ा कदम उठाने की
आवश्यकता है और अब दोषी पाए जाने वाली टीमों के रन काटे जाने चाहिए
। मूडी ने ट्विटर पर लिखा, 'वनडे क्रिकेट में ओवर रेट एक
बहुत ही घटिया स्तर पर पहुंच चुका है
। इसका एक ही
उपचार है रन पेनल्टी
। कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनके इस विचार का समर्थन किया
। '
टॉम मूडी स्लो ओवर रेट से परेशा
बता दें आईसीसी ने शनिवार को टीम
इंडिया पर जुर्माना लगाया
। आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की
आवश्यकता नहीं पड़ी
। ' मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया
। यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था
। अब
आशा है कि टीम
इंडिया दूसरे वनडे में ऐसा नहीं करेगी और
ठीक समय पर अपने पचास ओवर पूरे फेंकेगी
।