नई दिल्ली: तीन मैचों में वनडे सीरीज में वापसी की प्रयास कर रही टीम इंडिया रविवार को सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पहले गेंदबाजी करेंगी। मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इसी मैदान पर दोनों के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को 66 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम के पास इस सीरीज में वापसी का यह अंतिम मौका है। हालांकि कोहली ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा परिवर्तन किया है। मार्कस स्टोइनिस दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं और उनकी स्थान हेनरिक को शामिल किया गया है। दरअसल पहले वनडे स्टोइनिस के बाजू में खिंचाव आ गया था और मैक्सवेल ने उनके ओवर को पूरा किया था।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल