टी-20 मैच में जड़ा तूफानी शतक, आईपीएल से पहले रंग में दिखे रैना

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छी समाचार है। सीएसके के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक टी-20 मैच में 46 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। यह मुकाबला निझावान वॉरियर्स और टाइटंस जेडएक्स टीम के बीच खेला गया था। रैना वॉरियर्स की तरफ से इस मैच में खेलने उतरे थे।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरे वॉरियर्स ने रैना की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। रैना इस मैच में प्रारम्भ से ही रंग में नजर आए और 19 गेंदों ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इसके बाद भी उनका तेजी से रन बनाने का सिलसिला नहीं थमा और केवल 46 गेंद में इस बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई। रैना आखिर तक टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले रैना ने मैच में गेंदबाजी भी की। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट भी लिया।
रैना ने पारिवारिक वजहों से पिछला आईपीएल नहीं खेला था
बता दें कि पिछले वर्ष यूएई में हुए आईपीएल में रैना पारिवारिक वजहों से नहीं खेले थे। उनके इस निर्णय को लेकर बहुत ज्यादा बवाल मचा था। ऐसे कयास भी लगाए गए थे कि सीएसके का टीम मैनेजमेंट रैना के अंतिम समय में लीग से हटने के निर्णय से नाराज था। लेकिन, टीम ने उन पर विश्वास जताया और 14वें सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया। उनकी गैरमौजूदगी में सीएसके का पिछले सीजन में प्रदर्शन बहुत बेकार रहा था। आईपीएल इतिहास में टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।
मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रैना का बल्ला नहीं चला
पिछले वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना ने इस वर्ष जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला था। यूपी की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के विरूद्ध अर्धशतक जमाया। लेकिन इसके बाद किसी भी मैच में उनका बल्ला नहीं चला। रेलवे के विरूद्ध रैना 6 और जम्मू और कश्मीर के विरूद्ध वे खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, आईपीएल से पहले उनकी इस पारी से उन्होंने फॉर्म में लौटने के इशारा दे दिए हैं।
रैना आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
रैना ने आईपीएल के 193 मैच में 137 से अधिक की हड़ताल रेट से 5368 रन बनाए हैं। वे लीग में एक शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं। वे लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली के बाद दूसरे जगह पर हैं। कोहली ने 192 मैच में 5878 रन बनाए हैं।