कोरोना संकट के कारण महीनों से बंद स्कूल सोमवार यानी आज से खुलने जा रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Schools) और राजस्थान (Rajasthan schools) के स्कूल आज से फिर से खुल जाएंगे। हालाँकि दिल्ली में बोर्ड एग्जाम के मद्देनजर फ़िलहाल सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं, जबकि राजस्थान में 9 से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल रहे हैं।
दिल्ली में आज से खुल रहे स्कूल
दरअसल, पिछले 10 महीनों से कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज बंद हैं। वहीं हाल में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान होने के बाद दिल्ली स्कूलों को खोलने और दसवी -12वीं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू करने का फैसला लेते हुये आज से दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों को खोला जा रहा है। हालंकि इसके लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किये हैं, जिनको जान लेना बेहद जरुरी है।
राजस्थान में स्कूल-काॅलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खुले
दोनों ही राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सबसे पहले बच्चों सहित सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।
दिल्ली के स्कूल के लिए नए दिशा-निर्देश
दिल्ली में 10-12वी के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं।
स्कूलों के कॉरिडो र में हैंडवाशिंग कंसोल और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।
स्टूडेंट्स को दो बैच में बुलाया जाएगा। एक क्लास के आधे बच्चों के एक दिन और आधे बच्चों को अगले दिन बुलाया जाएगा।
बच्चों को स्कूल आने से पहले अपने माता-पिता से सहमति पत्र (Consent Form) लाना होगा।
बच्चों को खाना और पानी की बोतल साथ लानी होगी। आपस में खाना शेयर करने की अनुमति नहीं होगी।
केवल उन्हीं स्कूलों को खोला जाएगा, जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं।
कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों या कर्मचारियों को भी स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राजस्थान में स्कूल के लिए गाइडलाइन
राजस्थान में कल से स्कूलो में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं शुरु हो रही हैं।
इसके अलावा विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थान कल से खुल जाएंगे।
सभी स्कूल-कॉलेजों में क्लास को दो बैच में बांटा जाएगा। 50 फीसदी छात्र पहले दिन उपस्थित रहेंगे और बाकि 50 फीसदीदूसरे दिन क्लास लेंगे।
शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ट्रेनिंग दे रहा है।
सुरक्षित दूरी और मास्क सहित अन्य स्वास्थ्य नियमों का पूरा पालन करना होगा।