पीएम मोदी आज वाराणसी में मनाएंगे देव दिवाली

नयी दिल्ली: भारत के पीएम आज यानी सोमवार की दोपहर को वाराणसी में रहेंगे. जी दरअसल वह यहाँ कई योजनाओं की सौगात देने के लिए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वह यहाँ देव दिवाली के पर्व को मनाने के लिए भी शामिल होंगे और काशी के दिव्य और भव्य आयोजन का भी हिस्सा बनेंगे. आपको हम यह भी बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का देव दिवाली पर बनारस आगमन के पीछे गहरा उद्देश्य है. जी दरअसल उनकी Covid-19 संक्रमण काल में काशी से विश्व को बड़ा संदेश देने की ख़्वाहिश है. वह यह बता सकते हैं महामारी के बीच उत्सव कैसे मनाया जा सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि जीवन जीने की यह प्रेरणा पूरे विश्व को देने के लिए ही देव दिवाली का 135 राष्ट्रों में सीधा प्रसारण होगा. दूरदर्शन को इसकी पूरी पूरी जिम्मेदारी दी गई है. बीते कल से ही सारनाथ में लाइट एंड साउंड तक के प्रोग्राम को कवर किया जा रहा है. आपको हम यह भी बता दें कि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन दो स्थानों पर होगा. इनमे से एक खजुरी गांव है तो दूसरा राजघाट है. वैसे दोनों संबोधन में मंच के सामने 10-10 हजार लोग रहेंगे.
वहीं खजुरी में आयोजित जनसभा और राजघाट पर कार्यकर्ता संवाद में बैठने की व्यवस्था कर दी गई है. यहाँ दो गज की दूरी का भी बहुत ध्यान रखा गया है. यहाँ दूर दूर कुर्सियां लगाई जा रही हैं. इसी अतिरिक्त लोगों को मास्क पहनना भी जरूरी किया जा चुका है. ऐसी भी खबरें हैं कि मौके पर मास्क वितरण होगा. वहीं जनसभा और कार्यकर्ता संवाद स्थल में प्रवेश से पहले ही लोगों का हाथ सैनिटाइज भी होगा. वैसे यह पहला मौका बोला जा सकता है जब देव दिवाली में पीएम शिरकत कर रहे हैं जिसे पूरा विश्व देखेगा.