महिलाओं को मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए ये काम, बढ़ सकती है समस्या

वैसे मंगलवार का दिन हनुमान जी का वार माना गया है। बजरंगबली कलयुग के साक्षात देवता हैं तथा अपने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यही कारण है कि उन्हें संकटमोचन भी बोला जाता है। मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करने से वे बहुत खुश होते हैं तथा जीवन की सभी समस्याओं को दूर करते हैं। ज्योतिष में इस दिन कुछ कामों को न करने की सलाह दी गई है।
मंगलवार के दिन क्या करें क्या न करें:
सुहाग की कोई भी वस्तु मंगलवार के दिन महिलाओं को खरीदने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से पति तथा पत्नी के आपसी रिश्तों पर विपरीत असर पड़ सकता है।
आपको पैसों की चाहे कितनी भी आवश्यकता हो, किन्तु फिर भी प्रयास कीजिए कि मंगलवार के दिन पैसे उधार न लेने पड़ें। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन ली गई उधारी को चुकाने में काफी कठिनाइयां आती हैं।
मंगलवार के दिन काली चीजों के इस्तेमाल करने से बचें। ज्योतिष में काले रंग से संबंधित किसी भी चीज को शनि से जुड़ा माना जाता है। ऐसे में मंगल तथा शनि की युति आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।