Women’s day: कंगना ने शेयर की जीवन की खास स्त्रियों की फोटो

मुंबई : बॉलीलुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) हर मौके और मामले पर अपनी राय जाहिर करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में बात जब स्त्रियों के लिए खास दिन की हो तो कंगना कैसे पीछे रह सकती हैं। कंगना ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर अपनी फीलिंग शेयर करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी जीवन की खास स्त्रियों के बारे में फैंस को जानकारी दी है।
ट्वीटर पर कंगना रनौत ने अपनी फैमिली फोटो शेयर कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है। कंगना के शेयर किए फोटो में उनकी मां ,बहन रंगोली चंदेल के अतिरिक्त उनकी भाभी दिख रही हैं। कंगना ने कोलाज फोटो पोस्ट कर ट्वीट में लिखा है ‘'हर दिन ही स्त्रियों का होता है, अपनी फेवरेट स्त्रियों के साथ अपनी पसंदीदा समय की कुछ फोटोज़ शेयर कर रही हूं और सबको महिला दिवस बधाई'।
कंगना रनौत ने जो अपनी फैमिली फोटो ट्वीटर पर शेयर किया है वह विवाह कार्यक्रम की है। इस फोटो में कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल के संग हंसती खिलखिलाती दिख रही हैं। ये फोटो कंगना के बाई अक्षत की विवाह की है। बता दें कि पिछले वर्ष कंगना के भाई अक्षत की विवाह धूमधाम से उदयपुर में हुई थी।
इसके पहले कंगना रनौत ने फिल्म डायरेक्टर विकास बहल के साथ अपनी एक फोटो ट्वीटर पर शेयर कर बताया था कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ के 7 वर्ष पूरे हो गए। कंगना ने विकास बहल को इस फिल्म के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि कंगना ने इसी फिल्म में बेहतरीन अदाकारी दिखा ‘बॉलीवुड क्वीन’ का तमगा हासिल किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का दर्शक बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की बायोपिक है। यह फिल्म अगले महीने 23 दिनांक को रिलीज हो रही है।