Google Photo के लिए आया Handy Tool, बचा स्पेस और समय ऐसे करें चेक

कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को इस 15जीबी स्टोरेज को भरने में कई वर्ष लगेंगे। वहीं, कंपनी ने एक हैंडी टूल (Handy Tool) बनाया है। इस टूल की सहायता से यूजर्स वर्ष या महीने में बचे फ्री स्टोरेज और समय को चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इस हैंडी टूल का इस्तेमाल। गूगल फोटो एप पर स्टोरेज और समय चेक करने के लिए आपको photos.google.com साइट पर जाकर अपना गूगल एकाउंट लॉग इन करना होगा।
इस पर आपको एक छोटा सा ग्राफ दिखाई देगा जिसमें गूगल फोटो एप में स्पेस और समय की जानकारी मिलेगी। यदि आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप को अनुसरण करें।
स्टेप-1. किसी भी ब्राउजर से https://myaccount.google.कॉम साइट पर जाएं।
स्टेप-2. इसके बाद अपना गूगल एकाउंट लॉन इन करें।
स्टेप-3. एकाउंट स्टोरेज ऑप्शन पर जाकर Manage Storage पर क्लिक करें।
स्टेप-4. इसके बाद आपको एक कलर कॉडेड ग्राफ दिखेगा में जिसमें आपको 15 जीबी स्टोरेज के स्पेस और समय की पूरी जानकारी मिलेगी।
स्टेप-5. इस ग्राफ में तीन रंग में तीन ऑप्शन नजर आएंगे। यानि नीला रंग- गूगल ड्राइव, लाल रंग- जीमेल- और पीला रंग- गूगल फोटो में स्टोरेज खपत को दिखाएगा। इन तीनों ऑप्शन के सामने आपको एक रिडायरेक्ट लिंक आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करने से आप इससे संबंधित वेबसाइट पर जाकर कुछ अनावश्यक डेटा डिलीट कर कुछ एप को स्पेस फ्री कर सकते हैं।